आप अक्सर चीजों को रखकर भूल जाते है तो न हो परेशान, अपनाएं ये आसान तरीका
(If you keep forgetting things often, do not worry, this easy way to adopt)अक्सर चीजें को रखकर भूल जाते कोई चीज़ रख कर याद नहीं रहती तो आपमें भूलने की बीमारी के लक्षण दिखने लगे हों लेकिन नियमित व्यायाम करके या घर के रोजाना के काम करके स्मरण शक्ति बरकरार रखी जा सकती है.
एक शोध के अनुसार, अधिक उम्र के जिन वयस्कों में अल्जाइमर के लक्षण दिखने शुरू हो जाते हैं वो अगर रोज व्यायाम या घर के दैनिक काम करें तो इससे याददशत को बनाए रखा जा सकता है.शोध से पता चला है कि स्वास्थ्य सुधारने, मस्तिष्क पर रक्षात्मक असर पैदा करने के लिए व्यायाम सबसे सस्ता उपाय है.लगातार व्यायाम करने से आप अपने मस्तिष्क की स्मरण शक्ति को बढ़ा सकते है.
शोधकर्ताओं ने पाया कि जब मस्तिष्क में अल्जाइमर बीमारी के लक्षण मौजूद हों तो शरीर को सक्रिय रखने से स्मरण शक्ति बनाए रखने के लिए संज्ञानात्मक रक्षा मिलती है.अमेरिका में रश विश्वविद्यालय के एरोन एस बुचमैन ने कहा, हमने शोध में भाग लेने वाले लोगों की उनकी मौत से औसतन दो साल पहले की शारीरिक गतिविधि का आकलन किया और फिर मौत के बाद दान दिए गए उनके मस्तिष्क के ऊतकों का अध्ययन किया.

No comments:
Post a Comment