आंध्र प्रदेश में भाजपा के चार विधायकों में से एक ने दिया इस्तीफा, हो सकते है जन सेना पार्टी में शामिल - Find Any Thing

RECENT

Monday, January 21, 2019

आंध्र प्रदेश में भाजपा के चार विधायकों में से एक ने दिया इस्तीफा, हो सकते है जन सेना पार्टी में शामिल

आंध्र प्रदेश में भाजपा के चार विधायकों में से एक ने दिया इस्तीफा, हो सकते है जन सेना पार्टी में शामिल

(In Andhra Pradesh, one of the BJP's four MLAs resigns, may join the Jan Sena Party)
आंध्र प्रदेश में भाजपा के चार विधायकों में से एक ने रविवार को विधानसभा की सदस्यता और पार्टी से इस्तीफा दे दिया. पार्टी से इस्तीफा देने के बाद वे जन सेना पार्टी में शामिल होंगे.
राजमहेन्द्रवरम (शहरी) विधानसभा सीट से विधायक अकुला सत्यनारायण ने कहा कि उन्होंने अपना त्यागपत्र विधानसभा अध्यक्ष कोडेला सिवप्रसाद राव को भेज दिया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने राज्य भाजपा अध्यक्ष कन्ना लक्ष्मी नारायण को भी अपना इस्तीफा भेज दिया है. 2014 में पहली बार विधानसभा के लिए चुने गये पेशे से डॉक्टर सत्यनारायण ने बताया कि वह सोमवार को अभिनेता पवन कल्याण की जन सेना पार्टी में शामिल हो सकते हैं. तेदेपा के साथ गठबंधन में 2014 में मैदान में उतरी भाजपा के निर्वाचित चार विधायकों में से सत्यनारायण भी एक थे. इस बीच, राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म है कि विशाखापतनम उत्तर से भाजपा के एक अन्य विधायक पी विष्णु कुमार राजू भी पार्टी छोड़ने वाले हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages