जेजेपी पीछे छोड़ चौथे राउंड में BJP हुई 2000 वोट से आगे - Find Any Thing

RECENT

Thursday, January 31, 2019

जेजेपी पीछे छोड़ चौथे राउंड में BJP हुई 2000 वोट से आगे

जेजेपी पीछे छोड़ चौथे राउंड में BJP हुई 2000 वोट से आगे

(JJP left behind in fourth round, BJP got ahead of 2000 votes)
उप चुनाव में चौथे राउंड की गिनती पूरी हो गई है. चौथे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी ने बढ़त बना ली. पहले तीन राउंड में आगे चल रही जेजेपी के प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला चौथे राउंड में पिछड़ गए. इससे पहले, पहले राउंड की मतगणना पूरी होने पर जेजेपी को 3639 वोट, बीजेपी को 2835 वोट, कांग्रेस को 2169 वोट, एलएसपी को 705 वोट और आईएनएलडी को 992 वोट मिले.पहले राउंड में जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी 804 वोट से आगे हैं. वहीं जींद उपचुनाव में 13 उम्मीदवारों से नोटा आगे चल रहा है. तीन राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद नोटा प्रत्याशियों की सूची में नौवें नंबर पर काबिज है. रक्षा के लिए पैरा- मिलिट्री फोर्सेज के साथ साथ बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. नोटा को कुल 54 वोट मिले हैं, जबकि 13 प्रत्याशियों को इससे कम वोट मिल पाए. वहीं दस CCTV कैमरे लगाए गए हैं. मनोहरलाल खट्टर सरकार में यह पहला उपचुनाव है. इसका परिणाम न सिर्फ हरियाणा की भविष्य की राजनीति तय करेगा बल्कि इससे प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर भी मतदाताओं के मूड का पता चलेगा.

No comments:

Post a Comment

Pages