बीजेपी-कांग्रेस के बीच जंग जारी, कौन होगा विधान सभा का डिप्टी स्पीकर, दोनों के उम्मीदवार मैदान में उतरे - Find Any Thing

RECENT

Thursday, January 10, 2019

बीजेपी-कांग्रेस के बीच जंग जारी, कौन होगा विधान सभा का डिप्टी स्पीकर, दोनों के उम्मीदवार मैदान में उतरे

बीजेपी-कांग्रेस के बीच जंग जारी, कौन होगा विधान सभा का डिप्टी स्पीकर, दोनों के उम्मीदवार मैदान में र उतरे.

(Jang continues between BJP-Congress, who will be the deputy speaker of the Legislative Assembly, both candidates contest the battle)
मध्य प्रदेश में डिप्टी स्पीकर के लिए कांग्रेस और बीजेपी में जंग छिड़ गई है. परंपरा के विपरीत
कांग्रेस ने डिप्टी स्पीकर के लिए विधायक हिना कांवरे को मैदान में उतार दिया है और बीजेपी ने जगदीश देवड़ा को अपना उम्मीदवार बनाया है.
कांग्रेस विधायक हिना कांवरे ने डिप्टी स्पीकर के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, तो वहीं बीजेपी की ओर से जगदीश देवड़ा ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है. बीजेपी का कहना है कि पुरानी परंपरा के मुताबिक डिप्टी स्पीकर विपक्ष के सदस्य को बनाया जाना चाहिए और अब इसका फैसला सत्ता पक्ष को करना है. दोनों कर रहे है अपनी अपनी पार्टी के उम्मीदवार को डिप्टी स्पीकर बनाने का दावा.
वहीं कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि परंपरा के खिलाफ बीजेपी ने स्पीकर पद के लिए प्रत्याशी उतार कर व्यवस्था और परंपरा तोड़ने का काम किया है, इसलिए अब हम भी डिप्टी स्पीकर के लिए अपना प्रत्याशी उतार रहे हैं. डिप्टी स्पीकर कौन होगा, इसका फैसला तो अब सदन ही करेगी की कोंन होगा डिप्टी स्पीकर.

बीजेपी ने स्पीकर पद के लिए प्रत्याशी उतार कर व्यवस्था और परंपरा तोड़ने का काम किया है, इसलिए अब हम भी डिप्टी स्पीकर के लिए अपना प्रत्याशी उतार रहे हैं. 
स्पीकर के बाद अब बीजेपी और कांग्रेस के बीच डिप्टी स्पीकर को लेकर छिड़ी नई जंग का नजारा विधानसभा में दिखाई देगा. यह देखना भी दिलचस्प होगा कि पुरानी परंपरा के मुताबिक विधानसभा का डिप्टी स्पीकर विपक्ष का होता है या सत्ता पक्ष का.

No comments:

Post a Comment

Pages