कमलनाथ सरकार का ऐलान सरकारी कर्मचारियों अब नहीं गा सकेंगे वंदे मातरम - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, January 01, 2019

कमलनाथ सरकार का ऐलान सरकारी कर्मचारियों अब नहीं गा सकेंगे वंदे मातरम

कमलनाथ सरकार का ऐलान सरकारी कर्मचारियों अब नहीं गा सकेंगे वंदे मातरम
(Kamal Nath declares government employees can not sing now Vande Mataram)
मध्‍य प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के वंदेमातरम गाने पर रोक लगा दी है. कमलनाथ सरकार ने फैसला लिया है कि राज्‍य सचिवालय के बाहर हर महीने की पहली कामकाजी तारीख को वंदे मातरम नहीं गाया जाएगा. कर्मचारियों को कहा गया है कि वे जनता के कल्‍याण के कामों पर ध्‍यान दें.भाजपा की ओर से कहा गया है कि कमलनाथ सरकार के राज में सरकारी कर्मचारियों के वंदे मातरम गाने पर रोक लगा दी गई है. यही वज‍ह रही कि हर महीने के पहले कामकाजी दिन में भोपाल स्थित मंत्रालय में होने वाला वंदे मातरम आज एक जनवरी को नहीं गाया गया.
भाजपा सरकार में मंत्री रहे उमा शंकर गुप्ता ने कहा, जिस वंदे मातरम को लेकर आजादी की लड़ाई लड़ी गई उससे कांग्रेस को परहेज है तो मानसिकता समझ लीजिये. कामतानाथ जी के दर्शन करने से लेकर जनेऊ पहन लेने की जनता को दिखाने की प्रवृत्ति साफ होती जा रही है. सूर्य नमस्कार को दुनिया अपना रही है. यह योग है. उस पर पाबंदी लगा रहे हैं. नकारात्मक भावना से राजनैतिक विद्वेष से की शुरुआत में कांग्रेस अपने पैर में कुल्हाड़ी मार रही है.मध्‍य प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के वंदेमातरम गाने पर रोक लगा दी है. अब सरकारी कर्मचारी वंदेमातरम नहीं गा सकेंगे.

No comments:

Post a Comment

Pages