एमएस धोनी ने दिलाई टीम इंडिया को जीत,अंपायर को कोस रहे हैं ऑस्ट्रेलियन फैन्स
(MS Dhoni guides Team India to victory, umpires are kissing Australian fencing)दूसरा वनडे टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत लिया. विराट कोहली ने 104 रन की शानदार शतकीय पारी खेली तो वहीं एमएस धोनी ने नाबाद 55 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को 4 गेंद रहते मैच जिता दिया. लेकिन मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसको देखकर ऑस्ट्रेलियन फैन्स हैरान हैं और अंपायर को कोस रहे हैं.
एमएस धोनी से बड़ी चूक हो गई, अंपायर अगर इस चूक को पकड़ लेते तो टीम इंडिया को 5 रन की पेनाल्टी लग सकती थी. धोनी की ये गलती team india को भरी पड़ सकती हैएमएस धोनी की इस चूक को न ऑस्ट्रेलिया देख पाया और न अपायर देख पाया. जिससे टीम इंडिया को एक रन मिल गया और 5 रन की पेनाल्टी से बच गया. टीम इंडिया को जीत के लिए 31 गेंद पर 45 रन चाहिए थे. भारत का स्कोर 254 थे. धोनी 36 और दिनेश कार्तिक 1 रन बनाकर खेल रहे थे.नाथन लायन आखिरी ओवर डाल रहे थे. धोनी ने लॉन्ग मिड ऑन पर शॉट खेला और रन भाग लिया. लेकिन ओवर खत्म होने की वजह से धोनी क्रीज तक पहुंचना भूल गए और दिनेश कार्तिक के पास पहुंच गए. धोनी ने शॉर्ट रन लिया था. जिसको अंपायर नहीं देख पाया. आईसीसी रूल बुक के मुताबिक, अगर बल्लेबाज शॉर्ट रन लेता है तो अंपायर बल्लेबाजी टीम पर 5 रन की पेनाल्टी लगाता है. आखिरी फैसला अंपायर का माना जाता है.

No comments:
Post a Comment