मोदी सरकार का सरकारी नौकरियों में 10 फ़ीसदी आरक्षण देने का फ़ैसला, संसद में आएगा संविधान संशोधन बिल.
(The decision to give 10 percent reservation to the Modi government's government jobs will come into parliament, the constitution amendment bill)लोकसभा चुनावों से पहले मोदी सरकार ने बड़ा मास्टरस्ट्रोक खेला है.
आर्थिक तौर पर कमज़ोर सवर्णो को सरकारी नौकरियों में 10 फ़ीसदी आरक्षण देने का फ़ैसला किया है. इसके लिए सरकार आज लोकसभा में संविधान संशोधन बिल लाएगी.बीजेपी ने अपने सांसदों को लोकसभा में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है. 10 फ़ीसदी आरक्षण देने का फ़ैसला आज लोकसभा जायगा. ग़रीब सवर्णों के लिए 10 फ़ीसदी का यह आरक्षण 50 फ़ीसदी की सीमा से अलग होगा. केंद्रीय कैबिनेट ने सोमवार को इस संशोधन को मंज़ूरी दी है. माना जा रहा है कि सरकार ने ये क़दम बीजेपी से नाराज़ चल रहे सवर्णों के एक बड़े धड़े को लुभाने के लिए उठाया है. इसी बीच शीत सत्र में राज्यसभा की कार्यवाही एक दिन बढ़ा दी गई है, यानी अब राज्यसभा में 9 जनवरी तक काम होगा.
No comments:
Post a Comment