अब कुंभ के मेले में नही बिछड़ेंगा आपका बच्चा, तैयार किया नया प्लान - Find Any Thing

RECENT

Monday, January 14, 2019

अब कुंभ के मेले में नही बिछड़ेंगा आपका बच्चा, तैयार किया नया प्लान

अब कुंभ के मेले में नही बिछड़ेंगा आपका बच्चा, तैयार किया नया प्लान.
(Now your child will not break the Kumbh Mela, the new plan prepared)

आस्था के संगम कुंभ में बच्चों के लापता होने की आशंका हमेशा बनी रहती है. तकनीक के विकसित होने से पहले ऐसे बच्चों की संख्या काफी ज्यादा होती थी, लेकिन धीरे-धीरे इसका हल निकाल लिया गया है. इस बार प्रयागराज कुंभ मेले के दौरान अपने अभिभावकों से बिछड़ने वाले बच्चों का पता लगाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस 14 साल से कम उम्र के बच्चों को रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान पत्र मुहैया कराएगी.

कुंभ मेला 50 दिन चलेगा और इसमें 12 करोड़ से अधिक लोग शामिल होंगे. बच्चे लापता ना होने पाएं, इसके लिए 14 साल से कम आयु के बच्चों को आरएफ आईडी दी जाएगी. 
न्होंने बताया कि वोडाफोन से सहयोग लिया गया है और वह समन्वय को राजी है. इसके लिए चालीस हजार आरएफ आईडी बनेंगी जिसका इस्तेमाल कुंभ के दौरान लापता होने वाले बच्चों को खोजने में किया जाएगा. कुंभ के दौरान लापता बच्चो को आरएफ आईडी से खोज लिया जायगा.
आरएफ आईडी एक किस्म का वायरलेस संचार माध्यम है. इसमें इलेक्ट्रो मैग्नेटिक या इलेक्ट्रोस्टैटिक कफलिंग का इस्तेमाल होता है. यह किसी व्यक्ति या वस्तु की पहचान में सहायक होता है. 
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि कुंभ मेले में 15 आधुनिक एकीकृत डिजिटल खोया-पाया केन्द्र बनाए गए हैं. आरएफ आईडी के द्वारा आप अपने बच्चे को खोज सकते है. सार्वजनिक घोषणा प्रणाली के अलावा एलईडी के जरिए सूचना के डिस्प्ले की व्यवस्था की गई है. डीजीपी ने बताया कि पहली बार ऑटोमैटिक नंबर प्लेट पहचान प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा. यह वाहनों की पहचान उनके रंग, लाइसेंस प्लेट, तारीख और वक्त से करने में सक्षम होगी.

No comments:

Post a Comment

Pages