P. Chidambaram ने मोदी सरकार पर लगाया आरोप, भारतीय रिजर्व बैंक के दो गवर्नर को पद छोड़ने के लिए किया मजबूर - Find Any Thing

RECENT

Sunday, January 20, 2019

P. Chidambaram ने मोदी सरकार पर लगाया आरोप, भारतीय रिजर्व बैंक के दो गवर्नर को पद छोड़ने के लिए किया मजबूर

P. Chidambaram ने मोदी सरकार पर लगाया आरोप, भारतीय रिजर्व बैंक के दो गवर्नर को पद छोड़ने के लिए किया मजबूर.

(P. Chidambaram charged the Modi government, forced two RBI governors to quit)

पी. चिंदबरम ने शनिवार को मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि उसके कार्यकाल में भारतीय रिजर्व बैंक के दो-दो गवर्नरों को ‘अपमानित' किया गया और उन्हें पद छोड़ने के लिए मजबूर किया गया.
चिदंबरम ने कहा कभी भी आरबीआई के दो लगातार गवर्नरों को अपमानित करके उन्हें पद छोड़ने के लिए मजबूर नहीं किया गया.'' इस कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय प्रोफेशनल कांग्रेस ने किया था.उन्होंने इस संदर्भ में रघुराम राजन या उर्जित पटेल का नाम नहीं लिया लेकिन जाहिरा तौर पर उनका इशारा उन्हीं की तरफ था. समझा जाता है कि मोदी सरकार ने राजन को दूसरा कार्यकाल देने से मना कर दिया था.
रघुराम राजन सितंबर 2016 में अपना तीन वर्ष का कार्यकाल खत्म कर चले गए थे. उनके स्थान पर पटेल ने आरबीआई के गवर्नर का पद संभाला था. पिछले साल 10 दिसंबर में पटेल ने भी अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले इस पद से इस्तीफा दे दिया था. 

modi सरकार ने दोनों गवर्नरों को ‘अपमानित' किया गया है.उन्हें पद छोड़ने के लिए फौर्स भी किया है. चिदंबरम ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि देश की आबादी में नीचे के 40 प्रतिशत सर्वसाधारण को एक निश्चित आय दी जानी चाहिए.'' उन्होंने कहा कि मोदी सरकार से ईंधन कीमतों के मुद्दे को भी ठीक से नहीं संभाला गया है.

No comments:

Post a Comment

Pages