भारत को खल रही इस ऑलराउंडर की कमी, मुकाबला जीतना बड़ी होगा उपलब्धि - Find Any Thing

RECENT

Thursday, January 17, 2019

भारत को खल रही इस ऑलराउंडर की कमी, मुकाबला जीतना बड़ी होगा उपलब्धि

भारत को खल रही इस ऑलराउंडर की कमी, मुकाबला जीतना बड़ी होगा उपलब्धि

(The lack of this all-rounder, India's victory, will be great achievement)
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का मानना है कि हार्दिक पंड्या की मौजूदगी टीम के संतुलन के लिए जरूरी है. भारत को पंड्या की कमी खल रही है.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और निर्णायक वनडे शुक्रवार को खेला जाएगा. पहले दो मैचों में खलील अहमद और मोहम्मद सिराज के नाकाम रहने से टीम संयोजन में बदलाव लाजमी है. धवन ने दोनों युवा तेज गेंदबाजों का बचाव किया, लेकिन कहा कि संतुलन के लिए टीम में हरफनमौला का होना जरूरी है.
एक टीवी शो पर अश्लील बयानबाजी के बाद से निलंबित हैं.भारत को पंड्या की कमी खल रही है.
धवन ने मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,‘हार्दिक के होने से जो संतुलन बनता है, वह काफी अहम है. मैं कहूंगा कि वह हमारा ‘गोल्डन आर्म’ है और हमेशा विकेट लेता है. उन्होंने अक्सर बड़ी साझेदारियां तोड़ी हैं. टेस्ट और वनडे दोनों में हरफनमौला काफी अहम होता है.’
उन्होंने कहा उनकी गेंदबाजी को लेकर कोई चिंता नहीं है. वे अभी नए हैं और अनुभव के साथ सीखेंगे. हमें उनका साथ देना है, ताकि वे अपनी गलतियों से सबक लेकर परिपक्व बनें.' धवन ने कहा कि टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब भारतीय टीम वनडे सीरीज भी जीतकर इतिहास रचना चाहती है.
उन्होंने कहा,‘सीरीज जीतना काफी जरूरी है. टेस्ट और वनडे दोनों जीतना बड़ी उपलब्धि होगी. हमने पिछले मैच में शानदार टीम प्रदर्शन किया खासकर महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. हमें खुशी है कि धोनी ने अपनी लय हासिल कर ली है. उनके जैसा बल्लेबाज दूसरे छोर पर बल्लेबाज को आत्मविश्वास देता है. हमारे पास भुवी और शमी के रूप में अनुभवी गेंदबाज हैं और हम पहले दस ओवर में दबाव बना लेते हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages