उरी बनी इस साल की पहली हिट फिल्म, कमाई इतने करोड़.
(Uri became the first hit of this year, earning so many million)सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित वॉर ड्रामा उरी की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। धुआंधार कमाई के बाद ये फिल्म साल 2019 की पहली हिट बन गई गई है। उरी आने वाले दिनों म अच्छी कमाई कर सकती है. तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही। शुक्रवार को फिल्म ने 8.20 करोड़, शनिवार को 12.43 करोड़, रविवार को 15.10 करोड़, सोमवार को 10.51 करोड़ और मंगलवार को 9.57 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस तरह फिल्म ने अभी तक कुल 55.81 करोड़ का बिजनेस किया है।
विक्की कौशल के साथ फिल्म में यामी गौतम और परेश रावल मुख्य भूमिका में हैं। विक्की कौशल के एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है. 25 करोड़ के बजट में बनी करीब 800 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।
उरी के अलावा इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर एक और फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर ने दस्तक दी। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब पर आधारित इस फिल्म में अनुपम खेर और अक्षय खन्ना की मुख्य भूमिका है।फिल्म महज 1.50 करोड़ की कमाई करने में कामयाब रही। 5 दिन में फिल्म ने 15.50 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। एक करोड़ के करीब रहेगा। बता दें कि द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर 18 जनवरी को तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी।

No comments:
Post a Comment