आज फिर बढ़े Petrol-Diesel के दाम,पेट्रोल 19 पैसा महंगा - Find Any Thing

RECENT

Friday, January 11, 2019

आज फिर बढ़े Petrol-Diesel के दाम,पेट्रोल 19 पैसा महंगा

आज फिर बढ़े Petrol-Diesel के दाम,पेट्रोल 19 पैसा महंगा.

(Petrol-Diesel price hike petrol cost 19 paise today)
पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में इस हफ्ते के पहले दिन वृद्धि दर्ज की गई. जिसके बाद मंगलवार और बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया था. 2 दिन से स्थिर चल रही पेट्रोल और डीजल की कीमत में गुरुवार को इजाफा देखा गया.
इसके बाद आज शुक्रवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा हुआ है. आज पेट्रोल का दाम 19 पैसा तो डीज़ल 28 पैसे महंगा हुआ है.
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए आपको 69.07 रुपए चुकाने होंगे तो वहीं डीजल के लिए 62.81 रुपये चुकाने होंगे.

दिल्ली

पेट्रोल: 69.07 रुपये प्रति लीटर
डीजल: 62.81 रुपये प्रति लीटर
क्यों महंगा हुआ पेट्रोल-डीज़ल- कच्चे तेल की कीमते पिछले एक हफ्ते में 5 फीसदी तक उछल गई है. कीमतों में तेजी के पीछे ओपेक देशों की ओर से कच्चे तेल के उत्पादन में की गई कटौती है. जिस वजह से दाम में वृधि हुए है. वहीं डीजल के मौजूदा रेट पिछले साल मार्च में देखे गए थे. शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 68.29 रुपये लीटर और डीजल 62.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में चल रही गिरावट के बीच डब्ल्यूटीआई क्रूड गिरकर 47.96 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है.

No comments:

Post a Comment

Pages