नए साल में पहली बार हुआ दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के रेट 70 के पार - Find Any Thing

RECENT

Monday, January 14, 2019

नए साल में पहली बार हुआ दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के रेट 70 के पार

नए साल में पहली बार हुआ दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के रेट 70 के पार.

(Petrol and diesel rates in Delhi in the new year for the first time)
दिल्ली में सोमवार को नए साल में पहली बार पेट्रोल 70 रुपए लीटर से ऊपर चला गया. डीजल भी दिल्ली में 64 रुपए प्रति लीटर से अधिक दाम पर मिलने लगा है. नोएडा में भी पेट्रोल का दाम 70 रुपए लीटर से उंचा हो गया है.


पेट्रोल रेट:-
दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 38 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है.
कोलकाता में 37 पैसे और चेन्नई में 40 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है.


डीजल रेट:-
दिल्ली और कोलकाता में 49 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है.
मुंबई में 52 पैसे और चेन्नई में 53 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 70.13 रुपए, 72.24 रुपए, 75.77 रुपए और 72.79 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 64.18 रुपए, 65.95 रुपए, 67.18 रुपए और 67.78 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 70.07 रुपए, 69.94 रुपए, 71.31 रुपए और 71.10 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं. इन चारों शहरों में डीजल के दाम तीसरे दिन की वृद्धि के बाद क्रमश: 63.59 रुपए, 63.46 रुपए, 64.41 रुपए और 64.20 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. देश कुछ अन्य प्रमुख शहर, चंडीगढ़, लखनऊ, पटना, रांची, भोपाल और जयपुर में पेट्रोल की कीमतें नई बढ़कर क्रमश: 66.32 रुपए, 69.94 रुपए, 74.24 रुपए, 69.02 रुपए, 73.18 रुपए और 70.77 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं. इन छह शहरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 61.13 रुपए, 63.48 रुपए, 67.43 रुपए, 65.40 रुपए, 65.44 रुपए और 66.45 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. पेट्रोल का भाव नए साल में करीब दो रुपए लीटर और डीजल का भाव दो रुपए से ज्यादा महंगा हुआ है.








No comments:

Post a Comment

Pages