Rahul Gandhi बोले BJP जो चाहती थी सपा-बसपा ने वही किया.
(Rahul Gandhi said that the SP-BSP did what BJP wanted)सपा और बसपा के गठबंधन से खुद को अलग रखे जाने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि इन दोनों पार्टियों ने वही किया जो भाजपा चाहती थी. कांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने कहा कि भाजपा चाहती थी कि उत्तर प्रदेश में धर्मनिरपेक्ष दल एकजुट नहीं हों ताकि वोटों का बंटवारा होने का फायदा उसे मिले तथा वह अपने इस प्रयास में सफल रही. दोनों पार्टी ने वही किया जो bjp चाहती थी.
सिंह ने कहा, सपा-बसपा ने कांग्रेस को अलग रखकर वही किया जो भाजपा चाहती थी. ऐसा लगता है कि ये दोनों पार्टियां भाजपा के जाल में फंस गई.
उन्होंने कहा कि हर जगह यही प्रयास हो रहा है कि भाजपा विरोधी दल एकजुट हों और यह सुनिश्चित किया जाए कि वोटों का बंटवारा नहीं हो तथा उत्तर प्रदेश में भी यही होना चाहिए था.सपा और बसपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने गठबंधन से कांग्रेस को अलग रखा है, हालांकि दोनों ने रायबरेली और अमेठी की सीटें उसके लिए छोड़ दी हैं. कांग्रेस ने भी ऐलान किया वो यूपी की सभी 80 सिटों पर अपने प्रतियाशी उतारेगी. कांग्रेस ने साथ ही कहा कि हमने शुरू से गठबंधन का स्वागत किया, bjp को जो भी दल हारेगा हम उसके साथ है. जो दल बीजेपी को हराना चाहते हैं, हम उनका स्वागत करते हैं.

No comments:
Post a Comment