महागठबंधन में बीएसपी सुप्रीमो मायावती हो सकती हैं 2019 की प्रधानमंत्री.
(BSP supremo Mayawati may be PM in 2019)गठबंधनों के बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि महागठबंधन का प्रधानमंत्री चेहरा कौन होगा? पीएम मोदी और अन्य बीजेपी नेता प्रधानमंत्री के चेहरे के बहाने महागठबंधन पर अक्सर हमला भी करते रहे हैं. महागठबंधन के पीएम फेस की बात करें तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लगातार उछाला जा रहा है. लेकिन हिंदी हार्टलैंड में बैठे क्षेत्रीय दल राहुल को नेता मानने को तैयार नहीं हैं.सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में तो समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस को गठबंधन में शामिल करना भी लाजमी नहीं समझा.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती का, क्योंकि उत्तर प्रदेश में बीएसपी की सहयोगी पार्टी सपा ने माया की पीएम की उम्मीदवारी का समर्थन किया है.जिस तरह से राष्ट्रीय जनता दल का चेहरा माने जाने वाले तेजस्वी यादव की बीएसपी सुप्रीमो मायावती के साथ की तस्वीरें आई हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर बीएसपी सुप्रीमो का नाम आगे आता है तो आरजेडी को आपत्ति नहीं होगी.
महागठबंधन के प्रधानमंत्री पद के चेहरे की रेस में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम भी आगे चल रहा है, लेकिन लोकसभा सीटों का गणित देखें तो माया का नाम रेस में ममता से आगे दिख रहा है.
ममता का पीएम पद का चेहरा जहां 42 सीटों वाले बंगाल से आएगा, वहीं माया 80 सीटों वाले उत्तर प्रदेश से. मायावती का जनाधार उत्तर प्रदेश के बाहर राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत हिंदी हार्टलैड में थोड़ा-बहुत हर जगह है. यहां तक कि दक्षिण के कई राज्यों में भी बीएसपी के वोटर हैं. ऐसे में ममता बनर्जी का कद माया से छोटा दिखता है. ऐसे में दखना होगा की कौन होगा pm पद के लिए उचित उमीदवार. महागठबंधन के पीएम की रेस में फिलहाल मायावती सबसे आगे दौड़ रही हैं.

No comments:
Post a Comment