क्या आपके पास भी आया है बैंक का ये मेसेज, वरना बंद होगा ट्रांजेक्शन - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, January 15, 2019

क्या आपके पास भी आया है बैंक का ये मेसेज, वरना बंद होगा ट्रांजेक्शन

क्या आपके पास भी आया है बैंक का ये मेसेज, वरना बंद होगा ट्रांजेक्शन.

(Have you even come to this bank's message, or else the transaction will be closed)
भारतीय स्‍टेट बैंक ने पिछले कुछ दिनों में अपने ग्राहकों के मोबाइल फोन पर एसएमएस भेजकर केवाईसी अपडेट करने के लिए कहा है. अगर कोई ग्राहक ये नहीं करवाता तो वह अपने बैंक अकाउंट से ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएगा. आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी बैंक अकाउंट के लिए केवाईसी को जरूरी बना दिया है.

ये SMS भेज रहा है बैंक:- 


भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के अनुसार आपके खाते में केवाईसी दस्तावेजों को अपडेट किया जाना है. कृपया नवीनतम केवाईसी दस्तावेजों के साथ अपनी एसबीआई शाखा में जाकर संपर्क करें. केवाईसी पूरी नहीं किए जाने की स्थिति में आपके खाते में भविष्य में किए जाने वाले लेन-देन पर रोक लगाई जा सकती है. बैंक में कोई भी लेन-देनकरना है तो kyc के बारे में पूछा जाता है.
KYC कस्टमर के बारे में पूरी जानकारी. केवाईसी कराना सभी के लिए जरूरी है. एक तरह से बैंक और ग्राहक के बीच KYC रिश्ते को मजबूत करता है. बिना केवाईसी निवेश मुमकिन नहीं है, इसके बगैर बैंक खाता भी खोलना आसान नहीं है. kyc कस्टमर और बैंक के बिच रिश्ते को मजबूत करता है.
बैंक में खाता खुलवाना, म्यूचुअल फंड में निवेश, बैंक लॉकर्स लेने पर, या फिर पुरानी कंपनी की पीएफ राशि निकालनी हो तो ऐसे वित्तीय लेन-देन में केवाईसी के बारे में पूछा जाता है. केवाईसी के जरिए यह सुनिश्चित किया जाता है कि कोई बैंकिंग सेवाओं का दुरुपयोग तो नहीं कर रहा है.

No comments:

Post a Comment

Pages