रेलवे ने मानवरहित फाटकों को खत्म करने का अपना लक्ष्य पूरा कर की बड़ी उपलब्धि हासिल - Find Any Thing

RECENT

Thursday, January 10, 2019

रेलवे ने मानवरहित फाटकों को खत्म करने का अपना लक्ष्य पूरा कर की बड़ी उपलब्धि हासिल

रेलवे ने मानवरहित फाटकों को खत्म करने का अपना लक्ष्य पूरा कर की बड़ी उपलब्धि हासिल.

(Railways achieve big achievement by fulfilling their goal of abolishing unmanned gates)

रेलवे ने मानवरहित फाटकों को खत्म करने का अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है, बस इलाहाबाद संभाग का एक फाटक इसका उपवाद है. पिछले साल 3,478 मानवरहित फाटक खत्म किये गये. खत्म किया जाने वाला अंतिम मानवरहित फाटक जोधपुर संभाग में बाड़मेर-मुनाबाओ खंड में था जिसे मानवयुक्त बनाया गया. रेलवे ने उन मानवरहित फाटकों को बंद कर दिया जहां बहुत कम ट्रेनें गुजरती हैं या फिर उन्हें समीप के मानवयुक्त फाटक से संलग्न कर दिया. कुछ स्थानों पर उसने रेलमार्ग के नीचे से गुजरने वाली सड़क या सबवे बनाया तो कुछ स्थानों पर उसने उन्हें मानवयुक्त फाटक बना दिया. यह रेलवे के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, इससे मरने वालो की संख्या भी कम हो सकती है. रेलवे के लिए इन मानवरहित फाटकों को खत्म करना उसके अपने नेटवर्क में सुरक्षा में सुधार की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है. वास्तव में, जब से रेलमंत्री पीयूष गोयल ने इस काम को प्राथमिकता बनाया तब से ऐसे फाटकों पर मौतों में भारी कमी आयी.एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह रेलवे के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि ये (मानवरहित फाटक) मौत के भंवरजाल हैं. जिस रफ्तार से यह काम पूरा किया गया है, इसपर भी ध्यान दिया जाना चाहिए. वर्ष 2009-10 में केवल 930 मानवरहित फाटक खत्म किये गये थे जबकि 2015-2016 में 1253 मानवरहित फाटक खत्म किये गये. पिछले साल सभी संभागों में 3,478 मानवरहित फाटक खत्म किये गये. पिछले सात महीने में यह काम पिछले सालों की तुलना में पांच गुणा तेजी से किया गया.'
2014-2015 में मानवरहित फाटकों पर विभिन्न घटनाओं में 130 लोगों की जान चली गयी थी . 2015-16 में ऐसे फाटकों पर 58 लोगों और 2016-17 में 40 लोगों की मौतें हुईं. 2017-2018 में 26 लोग ऐसे फाटकों पर अपनी जान गंवा बैठे जबकि पहली अप्रैल, 2018 से 15 दिसंबर,2018 तक 16 लोग काल कवलित हो गये, उनमें 13 लोग मारे गये जिनमें आधिकतर बच्चे शामिल थे.

No comments:

Post a Comment

Pages