अपने तनाव को दूर करने के लिए अपनाये ये आसान योग - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, January 09, 2019

अपने तनाव को दूर करने के लिए अपनाये ये आसान योग

अपने तनाव को दूर करने के लिए अपनाये ये आसान योग .

(This easy yoga adopted to overcome your stress)
तनाव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। आप अपने शरीर को तनाव से दूर रखना चाहते है तो योग टिप्स का प्रयोग करे. यह शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है और कई बार तनाव के कारण डिप्रेशन होने की संभावना भी बढ़ जाती है। इसके अलावा तनाव हृदय रोग और पेट से जुड़ी समस्या को भी बढ़ावा देता है। चिंता और तनाव को कम करने के अलावा योगा आपको फिट भी रखता है। और आप अछे भी रहते है. आम इंसान से लेकर सेलिब्रिटीज तक अपने तनाव को कम करने के लिए योगा का अभ्यास करते हैं। ईफा श्रॉफ ने बताया है कि बिपासा बासु, अनुष्का शर्मा, लारा दत्ता, ऋतिक रोशन के साथ-साथ और भी कई सेलिब्रिटीज हैं जो नियमित रूप से योगा का अभ्यास करते हैं। आइए जानते हैं योगासन के बारे में.

विपरीत करनी:-
सबसे पहले योगा मैट पर पीठ के बल लेट जाएं। अब अपने दोनों हाथों से कुल्हों को ऊपर उठाते हुए पैरों को सीधा करें। ध्यान रहे कि इस दौरान आपके घुटने ना मुड़ें। सांस लेते हुए आप धीरे-धीरे कुल्हों को नीचे करें। इस अवस्था में कम से कम 2-4 मिनट तक खुद को रखें।

बालासन:-

बालासन का अभ्यास करने के लिए सबसे पहले योगा मैट पर बैठ जाएं और रीढ़ की हड्डी को बिल्कुल सीधा रखें। अब अपने पैरों को पीछे की तरफ मोड़ लें। धीरे-धीरे आगे की तरफ झुकें और अपने पेट को जांघों से सटाते हुए हाथों के पंजों को जमीन पर रखें। इस अवस्था में 30-40 सेकेंड तक रहें। अब सांस छोड़ते हुए वापस पहले जैसी अवस्था में आ जाएं।

मार्जरी आसन:-

सबसे पहले खुद को घोड़े की मुद्रा में लें आएं। ध्यान रहे की आपका हाथ एकदम सीधा होना चाहिए। अब सांस छोड़ते हुए सिर को छाती की तरफ लाएं और कुल्हों को बाहर की तरफ गोल करें। अब सांस लेते हुए सिर को छाती की तरफ लाएं और कुल्हों को बाहर की तरफ गोल करें। जितनी बार हो सके इस मुद्रा को दोहराएं।

No comments:

Post a Comment

Pages