रणवीर सिंह की सिंबा की ताबड़तोड़ कमाई अब भी जारी,दो हफ्ते के भीतर 200 करोड़ के पार - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, January 09, 2019

रणवीर सिंह की सिंबा की ताबड़तोड़ कमाई अब भी जारी,दो हफ्ते के भीतर 200 करोड़ के पार

रणवीर सिंह की सिंबा की ताबड़तोड़ कमाई अब भी जारी,दो हफ्ते के भीतर 200 करोड़ के पार

(Ranveer Singh's continuous earning of Sibha still continues, within two weeks, 200 crore crossed)
रणवीर सिंह की दमदार फिल्म सिंबा अभी भी सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. आलम तो यह है कि इस फिल्म ने दो हफ्ते के भीतर 200 करोड़ के पार हो गयी है. बीते दो हफ्ते के भीतर कोई भी सिंबा के टक्कर की फिल्म रिलीज नहीं हुई और इसी का फायदा उन्हें मिला है. एक हफ्ते चार दिन यानी बीते सोमवार तक 'सिंबा' ने 196 करोड़ की कमाई कर ली. 'सिंबा' ने साल 2018 की 200 करोड़ रुपए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. इससे पहले 'पद्मावत' और 'संजू' ने 200 करोड़ में शामिल हुई थी.सिंबा फिल्म से रणवीर सिंह बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर्स में शामिल हो गए हैं. सिंबा के टक्कर की कोई भी फिल्म नही है,जो सिंबा को टक्कर दे सके.
सिंबा फिल्म दो हफ्ते के भीतर 200 करोड़ के पार
रणवीर सिंह और सारा अली खान की 'सिम्बा' को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं, लेकिन रोहित शेट्टी की फिल्म को देखने का क्रेज कम ही नहीं हो रहा है. पहले हफ्ते में 150 करोड़ से ज्यादा कमाने के बाद दूसरे हफ्ते भी रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक दूसरे हफ्ते की कमाई...शुक्रवार 2.02 करोड़ रु., शनिवार 13.32 करोड़ रु., रविवार 17.49 करोड़ रु., सोमवार 6.16 करोड़ रु. कुलः 196.80 करोड़ रु.. भारत में हुई कमाई.पिछले दिनों की कमाई को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म मंगलवार को करीब 4 करोड़ रुपए कमाकर 200 करोड़ का आंकड़ा आसानी से छू लिया. इस तरह रणवीर सिंह की ये फिल्म अब तक की सबसे बड़ी सोलो हिट फिल्म बन चुकी है.

No comments:

Post a Comment

Pages