भारत बंद LIVE Updates ट्रेड यूनियनों की दो दिन की हड़ताल का आज दूसरा दिन,दूसरे दिन रोकी गई ट्रेनें, मुंबई में लोकल ट्रेन के बढ़ाए फेरे - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, January 09, 2019

भारत बंद LIVE Updates ट्रेड यूनियनों की दो दिन की हड़ताल का आज दूसरा दिन,दूसरे दिन रोकी गई ट्रेनें, मुंबई में लोकल ट्रेन के बढ़ाए फेरे

भारत बंद LIVE Updates ट्रेड यूनियनों की दो दिन की हड़ताल का आज दूसरा दिन,दूसरे दिन रोकी गई ट्रेनें, मुंबई में लोकल ट्रेन के बढ़ाए फेरे.

(India closed LIVE Updates Trade unions strike for second day today, trains canceled for the second day, local train in Mumbai)
विभिन्न केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के पहले दिन मंगलवार को पश्चिम बंगाल में छिटपुट घटनाएं हुईं, जबकि मुंबई में सार्वजनिक परिवहन की बसें सड़कों से दूर रहीं. दूसरी तरफ बैंकों का कामकाज आंशिक रूप से प्रभावित हुआ. यूनियनों ने सरकार पर श्रमिकों विरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाया है. देश के ज्यादातर इलाकों में सामान्य जनजीवन पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा. उनका जीवन पहले की तरह चल रहा है.वामदल शासित
केरल में यह आंदोलन पूरी तरह हड़ताल में तब्दील हो गया. वहां स्कूल, कॉलेज बंद रहे और बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हुईं.
मुंबई में सार्वजनिक परिवहन सेवा बेस्ट के 32,000 से अधिक कर्मचारी मंगलवार को वेतन वृद्धि की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. उनकी यह हड़ताल ट्रेड यूनियनों की हड़ताल के दिन ही शुरू हुई. इससे करीब 25 लाख दैनिक यात्री प्रभावित हुए. इस बीच, केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि यदि वे हड़ताल पर जाते हैं और काम पर नहीं आते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.सेंट्रल रेल सीपीआरओ: BEST बसों की हड़ताल के मद्देनजर मुबंई डिविजन ने लोकल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए.

No comments:

Post a Comment

Pages