उर्वशी रौतेला ने पहना कलरफुल अल्फाबेट वाला खूबसूरत गाउन.
(Urvashi Rautela beautiful gown with colorful alphabet wearing)एक्ट्रेस और मॉडल उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं। वह अपनी हॉट स्वीरें सोशल मीडिया में शेयर करती रहती है। जिसके कारण फैंस के बीच सुर्खियों में बनी रहती है। हाल में ही ऐसे ही खूबसूरत गाउन में नजर आईं। जिसके बाद फैंस से बीच चर्चा में आ गई। क्योकि वे अपने इस लुक से बहेद खूबसूरत नजर आ रही है.
अपने लुक को पुरा करने के लिए उर्वशी ने मेसी पौनी टेल के साथ स्मोकी आइज और न्यूड लिप कलर लगाया हुआ था। जिसमें वह कहर बरपाती हुई नजर आ रही थी।
उर्वशी रौतेला का खूबसूरत गाउन elisabetta franchi ब्रांड के ss19 कलेक्शन में से है।
एक यूजर ने कमेंट किया कि आपकी ड्रेस के वर्ल्ड कुछ कहना चाहते। इन्हें मिलाकर कोई शब्द में बनाने की कोशिश कर रहा हूं। वहीं एक यूजर ने कहा आप बहुत ही सुंदर लग रही है। उन्होंने हार्ट बनी हुई रेड ड्रेस पहनी थी। जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थी।

No comments:
Post a Comment