Ranveer Singh की फिल्म सिंबा की धुआंधार कमाई जारी,सिंबा'बनी सुपर हिट फिल्म - Find Any Thing

RECENT

Thursday, January 17, 2019

Ranveer Singh की फिल्म सिंबा की धुआंधार कमाई जारी,सिंबा'बनी सुपर हिट फिल्म

Ranveer Singh की फिल्म सिंबा की धुआंधार कमाई जारी,सिंबा'बनी सुपर हिट फिल्म

(Ranveer Singh's film releases earning Simba's super hit movie)
रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा का जादू कुछ ऐसा चला कि अभी भी बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपए कमाई कर रही है. 'केदारनाथ' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी दूसरी फिल्म 'सिंबा' की, जो पर्दे पर सुपर-डुपर हिट हो गई. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक फिल्म ने तीसरे हफ्ते मंगलवार तक 17.50 करोड़ रुपए और अब तक कुल 229.41 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर डाला है.
यह खुद रणवीर सिंह ने भी नहीं सोचा होगा. कि फिल्म इतनी अची जायगी. एक अनुमान के अनुसार तीसरे हफ्ते फिल्म करीब 21 करोड़ रुपए तक कमा लेगी.
डायरेक्टर रोहित शेट्टी की यह तीसरी फिल्म है, जिसने 200 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सिंबा' हाइएस्ट ग्रॉसर फिल्म बन गई है.
डायरेक्टर रोहित शेट्टी की ही फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' को पीछे छोड़ते हुए सोमवार को 'सिंबा' ने 227.71 करोड़ रुपए कमाकर नया रिकॉर्ड बनाया. शाहरुख खान की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने साल 2013 में 227.13 करोड़ रुपए का लाइफटाइम बिजनेस किया था, जिसको तोड़ कर सिंबा आगे निकल गयी है.

फिल्म ने 5 दिन में 100 करोड़, 7 दिन में 150 करोड़, 10 दिन में 175 करोड़ और 12 दिन में 200 करोड़ रुपए कमाए.
रणवीर सिंह की फिल्म 'सिंबा' ने दो हफ्ते पूरे होने से पहले मात्र 12 दिन में 200 करोड़ रुपए कमा लिए. डायरेक्टर रोहित शेट्टी के लिए खुशी की बात है कि 'सिंबा' के अलावा 'गोलमाल अगेन' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने भी 200 करोड़ का आंकड़ा छूने में इतना ही समय लिया था. पहले हफ्ते में 150 करोड़ से ज्यादा कमाने के बाद दूसरे हफ्ते भी रफ्तार जारी रही और अब तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है. 'सिंबा' 

No comments:

Post a Comment

Pages