एक महीने से चल रहे बचाव कार्य के बाद मिला पहला शव, अभी भी बाकि है और 14 मजदूर - Find Any Thing

RECENT

Thursday, January 17, 2019

एक महीने से चल रहे बचाव कार्य के बाद मिला पहला शव, अभी भी बाकि है और 14 मजदूर

एक महीने से चल रहे बचाव कार्य के बाद मिला पहला शव, अभी भी बाकि है और 14 मजदूर

(The first dead body found after a month of rescue work, still remaining and 14 workers)
मेघालय में अवैध खदान में फंसे 15 मजदूरों में से एक मजदूर का शव नेवी गोताखोरों को मिल गया है. एक महीने पहले खदान में फंसे 15 मजदूरों फंस गए थे. जिनको निकलने के लिए राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है. मजदूर का शव खदान में करीब 210 फीट अंदर देखने को मिला है. ये मजदूर मेघालय के ईस्ट जयंतिया हिल्स जिले में एक अवैध रैटहोल खदान में अचानक पानी भर जाने से फंस गए थे. अब तक के बचाव संबंधी प्रयासों के लगातार विफल होने के बाद यह उम्मीद बेहद कम हो गई थी कि इन खनिकों को सही सलामत बाहर निकाला जा सकेगा. 15 मजदूरों में से एक मजदूर का शव मिला है. सभी के जीबित रहने की उम्मीद है. खदानों में अपने काम के लिये महारत रखने वाले वैज्ञानिकों की एक शीर्ष टीम बचाव अभियान में लगी हुई है. इस बचाव अभियान को देश का सबसे लंबा चलने वाला बचाव अभियान बताया जा रहा है.

No comments:

Post a Comment

Pages