Dhoni के लिए बड़ा मौका, तोड़ सकते है Sachin Tendulkar का ये 37 साल पुराना रिकॉर्ड - Find Any Thing

RECENT

Monday, January 21, 2019

Dhoni के लिए बड़ा मौका, तोड़ सकते है Sachin Tendulkar का ये 37 साल पुराना रिकॉर्ड

Dhoni के लिए बड़ा मौका, तोड़ सकते है Sachin Tendulkar का ये 37 साल पुराना रिकॉर्ड

(Sachin Tendulkar's 37-year-old record can break a big chunk for Dhoni)
ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज के दौरान 37 साल के धोनी न्यूजीलैंड में भी धूम मचाने को तैयार हैं. टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑकलैंड पहुंच चुकी है. सीरीज का पहला वनडे नेपियर में खेला जाएगा.
धोनी इस सीरीज के पांच मैचों में 197 रन बना लेते हैं, तो वह न्यूजीलैंड में दोनों देशों के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर बन जाएंगे. 
ऑस्ट्रेलिया में धोनी ने 3 वनडे पारियों में दो बार नाबाद रहकर 193 रन बनाए थे. उनका यही फॉर्म कायम रहा, तो वह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी धरती पर वनडे में सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड की बात करें, तो इस बार धोनी के लिए बड़ा मौका है. वह इस मामले में वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं.

सचिन ने कीवियों के खिलाफ उसके घर में 18 पारियों में 38.35 की औसत से सर्वाधिक 652 रन बनाए थे, जबकि वीरेंद्र सहवाग 12 पारियों में 54.36 की औसत से 598 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं.


धोनी ने अब तक 9 पारियों में 76.00 की जोरदार औसत से 456 रन बनाए हैं. वनडे में न्यूजीलैंड की धरती पर भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. भारत ने कीवियों के खिलाफ उसकी धरती पर अब तक 34 वनडे खेले हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी धरती पर भारत की यह 8वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज है. यहां भारत ने अब तक एक ही द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है.

No comments:

Post a Comment

Pages