रिपब्लिक डे सेल के दौरान इन स्मार्टफोन पर पाए बम्पर ऑफर - Find Any Thing

RECENT

Monday, January 21, 2019

रिपब्लिक डे सेल के दौरान इन स्मार्टफोन पर पाए बम्पर ऑफर

रिपब्लिक डे सेल के दौरान इन स्मार्टफोन पर पाए बम्पर ऑफर

(Bumper offers on these smartphones during Republic Day Sale)
अमेजन और फ्लिपकार्ट पर सेल शुरू हुई है. इस दौरान आकर्षक डिस्काउंट्स और ऑफर्स दिए जा रहे हैं. इस दौरान वीवो ने भी अपने वीवो रिपब्लिक डे सेल का आयोजन किया है. फ्लिपकार्ट पर सेल 20 जनवरी से शुरू होकर 22 जनवरी तक जारी रहेगी, वहीं अमेजन पर सेल का फायदा ग्राहक 23 जनवरी तक ले पाएंगे. अमेजन पर HDFC बैंक कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है.स्मार्टफोन्स की लिस्ट में Vivo Nex, V11 Pro, V9 Pro और Y83 Pro ये नाम शामिल है. साथ ही कंपनी नो-कॉस्ट EMI जैसे ऑफर्स भी ग्राहकों को दे रही है.अमेजन पर वीवो Nex को 39,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही ग्राहक यहां एक्सचेंज ऑफर के तहत 13,266 रुपये तक अतिरिक्त छूट का फायदा उठा सकते हैं. यहां 18 महीने तक ग्राहकों को नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी मिलेगा.अगर Vivo V11 Pro, Vivo V11 और Vivo Y83 Pro को खरीदना चाहते हैं तो अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ही प्लेटफॉर्म पर 3,000 रुपये तक अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है.सेल के दौरान Vivo V9 Pro 4GB रैम वेरिएंट को फ्लिपकार्ट पर 15,990 रुपये की जगह 13,990 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही ग्राहक अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज कर 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट का फायदा भी उठा सकते हैं.
इसी तरह V9 Pro 6GB रैम वेरिएंट को ग्राहक अमेजन पर 17,990 रुपये की जगह 15,990 रुपये में खरीद सकते हैं. यहां आपको 5,000 रुपये तक का बड़ा एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलेगा.सेल में Vivo Y95, Y93 4GB रैम वेरिएंट, Y93 3GB रैम वेरिएंट और Y81 3GB रैम वेरिएंट को दोनों अमेजन और फ्लिपकार्ट पर अतिरिक्त 2,000 रुपये की छूट है.

No comments:

Post a Comment

Pages