कमलनाथ सरकार के मंत्री गोविंद सिंह ने लगाया आरएसएस पर बम बनाने की ट्रेनिंग देने का आरोप - Find Any Thing

RECENT

Monday, January 21, 2019

कमलनाथ सरकार के मंत्री गोविंद सिंह ने लगाया आरएसएस पर बम बनाने की ट्रेनिंग देने का आरोप

कमलनाथ सरकार के मंत्री गोविंद सिंह ने लगाया आरएसएस पर बम बनाने की ट्रेनिंग देने का आरोप

(Kamal Nath Government's Minister Govind Singh accused the RSS of giving training on bomb making on the RSS)
कमलनाथ सरकार में मंत्री गोविंद सिंह के बयान से नया विवाद खड़ा हो गया है. सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने आरएसएस पर बम बनाने की ट्रेनिंग देने का आरोप लगाया है.आरएसएस पर गंभीर आरोप भी लगाए. मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि 'आरएसएस जो है वह हथियार बनाने की, एटम बम बनाने की, बम बनाने की, विस्फोट करने की और हथगोला बनाने की ट्रेनिंग देता रहा है. अभी यह सरकार में थे 15 साल से इसलिए मामले दबे रहे और इसमें उनकी प्रज्ञा ठाकुर का भी नाम आया था जिसको उन्होंने 15 साल से सभी सुख सुविधाएं दे रखी है बीमारी के नाम पर. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि 'सीएम कमलनाथ जी के मंत्री डॉ. गोविंद सिंह का बयान कि आरएसएस हथियार, हथगोले बनाने की ट्रेनिंग देता है, हास्यास्पद और अज्ञानता का द्योतक है. उच्च चरित्र निर्माण के लिए 94 वर्ष से निरंतर कार्यरत राष्ट्रवादी संस्था को लेकर ऐसी ओछी बात करना, कांग्रेस का मानसिक दिवालियापन दर्शाता है. उधर बड़वानी में रविवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे की हत्या कर दी गई. इस मामले की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) करेगा. इसी के साथ लगातार दो भाजपा नेताओं की हत्या ने प्रदेश की राजनीति गरमा दी है. एक ओर भाजपा इसे 'गुंडाराज की वापसी' बता रही है, वहीं कांग्रेस इन हत्याओं को आपसी रंजिश का नतीजा कह रही है.पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हत्या की बढ़ती वारदातों पर ट्वीट कर कहा, "एक के बाद एक भाजपा नेताओं की हत्या होना बहुत गंभीर मामला है. कांग्रेस इसको सतही तौर पर लेकर क्रूर मजाक कर रही है.

No comments:

Post a Comment

Pages