आज लग रहा है साल का पहला चंद्र ग्रहण, न करें ये गलती .
(Today is the first moon eclipse of the year, do not mistake this mistake)साल 2019 का सबसे पहला चंद्र ग्रहण आज लग रहा है. इस साल 2 बार चंद्र पर ग्रहण लगेगा. दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण 16 जुलाई 2019 को लगेगा. आज लग रहे ग्रहण की कुल अवधि 3 घंटे 30 मिनट की होगी. यह एक पूर्ण चंद्र ग्रहण है. यह चंद्र ग्रहण कर्क राशि और पुष्य नक्षत्र में लगा है. भारत में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा. बल्कि, यह ग्रहण दक्षिण अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और मध्य महासागर में दिखाई देगा. लेकिन इस ग्रहण का प्रभाव सभी पर पड़ेगा. धार्मिक मान्यता और ज्योतिषीय में चंद्र ग्रहण के दौरान कुछ कार्यों के करने को वर्जित माना जाता है.
चंद्र ग्रहण का समय:-
21 जनवरी सोमवार ग्रहण आरम्भ- सुबह 9 बजकर 4 मिनट.ग्रहण मध्य- परम ग्रास- सुबह 10 बजकर 42 मिनट.
ग्रहण स्पर्श समाप्त- सुबह 11 बजकर 13 मिनट.
ग्रहण समाप्त- दोपहर 12 बजकर 21 मिनट.
आइए जानते हैं चंद्र ग्रहण में कौन-कौन से काम नहीं करने चाहिए:-
- ग्रहण के दौरान देव पूजा को निषिद्ध माना जाता है. यही कारण है कि ग्रहण लगने पर मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं.
- चंद्र ग्रहण के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए.
- चंद्र ग्रहण के दौरान प्रकृति ज्यादा संवेदनशील हो जाती है. यही कारण है कि इस दौरान पेड़, पौधों और पत्तों को तोड़ना नहीं चाहिए.
- ज्योतिषीय धारणा के मुताबिक, चंद्र ग्रहण के दौरान नाखून और बाल काटने को अशुभ माना जाता है.
- चंद्र ग्रहण के दौरान खाना बनाने और खाने से बचना चाहिए. कोई भी काम नही करना चाहिए.
- ग्रहण के बाद स्नान करने के बाद साफ और पवित्र कपड़े पहनने चाहिए.
- ग्रहण के दौरान किसी भी गरीब या असहाय व्यक्ति का अपमान नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से शनि देव नाराज हो जाते हैं.
- चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को ग्रहण की छाया से दूर रहना चाहिए. वरना गर्भ में पल रहे शिशु को हानि हो सकती है.

No comments:
Post a Comment