IRCTC की वेबसाइट से टिकट बुक नहीं कर पाएंगे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहे यूज़र्स
(Users of working on old operating systems will not be able to book tickets from IRCTC website)सर्वर 2003 का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए IRCTC बुरी खबर लाया है. आईआरसीटीसी की वेबसाइट को TLS 1.1 और TLS 1.2 में माइग्रेट कर दिया गया है, जिसकी वजह से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहे यूज़र्स भारतीय रेल की ऑफिशियल वेबसाइट आईआरसीटीसी से ट्रेन टिकट बुक नहीं कर पाएंगे.
TLS 1.1 और TLS 1.2 माइक्रोसॉफ्ट के पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम Windows XP को सपोर्ट नहीं करता है, इसकी वजह से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह वेबसाइट काम नहीं करेगी और आप ट्रेन टिकट बुक नहीं कर पाएंगे.IRCTC के जरिए टिकट बुक करने वाले यूज़र्स अपना टिकट ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए करते हैं, जिसके लिए वह डेबिट कार्ड, नेट बैंकिग, क्रेडिट कार्ड या मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं. ये सभी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन सुरक्षित हो सके, इसके लिए IRCTC की वेबसाइट को और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए इसे TLS 1.1 और TLS 1.2 पर माइग्रेट किया गया है.
विंडोज सर्वर 2012, विंडोज सर्वर 2012 R2 और विंडोज सर्वर 2016 पर आईआरसीटीसी की अपग्रेडेट वेबसाइट काम करेगी.इसके अलावा हाल ही में भारतीय रेलव ने यात्रियों के लिए एक ऐप लॉन्च किया है, जिससे घर बैठे ही जनरल टिकट बुक किया जा सकता है और लंबी लाइन से छुटकारा पाया जा सकता है. इस का नाम UTSOnMobile है.

No comments:
Post a Comment