Samsung के ये दो smartphone जल्द हो सकते है लॉन्च, जाने क्या है कीमत - Find Any Thing

RECENT

Sunday, January 20, 2019

Samsung के ये दो smartphone जल्द हो सकते है लॉन्च, जाने क्या है कीमत

Samsung के ये दो smartphone जल्द हो सकते है लॉन्च, जाने क्या है कीमत.

(Samsung's two smartphones can be launched soon, what is the price)
Samsung भारत में अपने दो बजट फोन Galaxy M10, Galaxy M20 को लॉन्च करने के लिए तैयार है. इसके फीचर्स को लेकर तो पहले ही कई लीक जानकारी सामने आ चुकी है. लेकिन अब इसकी कीमत को लेकर खुलासा हुआ है.
फोन की कीमत:-
Galaxy M10 दो रैम और दो स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में उतारा जा सकता है, जिसकी शुरुआती कीमत 8,990 रुपये होगी. वहीं Galaxy M20 की शुरुआती कीमत 12,990 रुपये हो सकती है. Galaxy M10 और M20 दोनों ही स्मार्टफोन्स मेड इन इंडिया स्मार्टफोन्स होंगे. बाज़ार में पहले से मौजूद कई स्मार्टफोन के लिए कड़ा मुकाबला साबित हो सकते हैं.
फीचर्स:-
SlashLeaks की ओर से पब्लिश की गई लीक रिपोर्ट के मुताबिक इसमें Infinity-V डिस्प्ले दिया जाएगा. फोन में 6.2 इंच का HD+ डिस्प्ले होगा. यह फोन 14nm octa-core Exynos 7870 SoC से पावर्ड होगा और इसे 2GB या 3GB RAM के साथ लॉन्च किया जा सकता है. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का होगा.

No comments:

Post a Comment

Pages