बीजेपी विधायक साधना सिंह की बढ़ी मुश्किलें, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भेजा नोटिस - Find Any Thing

RECENT

Sunday, January 20, 2019

बीजेपी विधायक साधना सिंह की बढ़ी मुश्किलें, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भेजा नोटिस

बीजेपी विधायक साधना सिंह की बढ़ी मुश्किलें, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भेजा नोटिस

(Increased problems of BJP legislator Sadhna Singh, National Women's Commission sent notice)
बसपा अध्यक्ष मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली बीजेपी विधायक साधना सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग इस पूरे मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए साधना सिंह को नोटिस भेजेगा.
चंदौली के मुगलसराय से विधायक साधना सिंह ने गेस्ट हाउस कांड की बात करते हुए कहा कि जिस महिला के साथ ऐसी घटना हो जाती है, वह कलंकित मानी जाती है. 
मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना केवल मायावती का ही नहीं बल्कि देश की महिलाओं का भी अपमान है.
चंदौली जनपद के बबुरी थाना के परनपुरा गांव में किसान कुंभ अभियान कार्यक्रम में बीजेपी विधायक ने कहा कि 'जब द्रोपदी का चीर हरण हुआ तो उसके बाद महाभारत हुआ, लेकिन सपा ने मायावती का चीर हरण किया, उसके बावजूद भी सत्ता के लोभ में आकर उन्होंने सपा से गठबंधन करके महिलाओं की अस्मत पर दाग लगाया है.
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी विधायक ने जिस तरह से आपत्तिजनक शब्द मायावती के लिए कहे हैं वह घोर निंदनीय है.
मायावती पर साधना सिंह के बयान पर बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक ने हमारे पार्टी प्रमुख के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, वह बीजेपी के स्तर को दर्शाता है. सपा-बसपा गठबंधन की घोषणा के बाद बीजेपी नेताओं ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है और उन्हें आगरा या बरेली के मानसिक अस्पतालों में भर्ती कराया जाना चाहिए.

No comments:

Post a Comment

Pages