पूर्व भारतीय क्रिकेटर जैकब मार्टिन लड़ रहा है जिंदगी की जंग, परिवार ने लगाई मदद की गुहार - Find Any Thing

RECENT

Sunday, January 20, 2019

पूर्व भारतीय क्रिकेटर जैकब मार्टिन लड़ रहा है जिंदगी की जंग, परिवार ने लगाई मदद की गुहार

पूर्व भारतीय क्रिकेटर जैकब मार्टिन लड़ रहा है जिंदगी की जंग, परिवार ने लगाई मदद की गुहार.

(Former Indian cricketer Jacob Martin is fighting the battle of life, family help)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर जैकब मार्टिन की हालत नाजुक बनी हुई है और वह वडोदरा के एक अस्पताल में भर्ती हैं. मार्टिन के इलाज में हर रोज 70 हजार रुपये खर्च हो रहे हैं और अब परिवार वालों को उनके इलाज के लिए पैसों की सख्त जरूरत है. पैसों की जरूरत पड़ने के कारण परिवार ने मदद की गुहार लगायी है. 46 साल के मार्टिन भारत के लिए 10 वनडे खेल चुके हैं. 

28 दिसंबर को स्कूटर से यात्रा के दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान उनके लिवर और फेफड़ों में चोट लगी थी और तभी से वह वेंटिलेटर पर हैं. 
मार्टिन के परिवार वालो ने BCCI से मदद की गुहार लगाई है, ताकि उनको इलाज की लिए खर्च मिल जाये. उनका परिवार 5 लाख रुपये खर्च कर चुका है और उसके बाद बीसीसीआई ने बेनेवोलेंट स्कीम के तहत 5 लाख रुपये और दिए. क्रिकेट असोसिएशन के सेक्रेटरी संजय पटेल ने बताया, "जैसे ही मुझे एक्सीडेंट के बारे में पता चला मैंने जैकब के परिवार की हर संभव मदद करने की कोशिश की. मैंने कुछ लोगों से बातचीत की, जिनमें बड़ौदा के महाराज समरजीतसिंह गायकवाड़ ने 1 लाख रुपये डोनेट किए. अभी तक इलाज में 5 लाख रुपये खर्च हो चुके है. इसके अलावा 5 लाख रुपये और जुटा लिए है. उन्होंने आगे कहा, 'अस्पताल का बिल पहले से ही 11 लाख के पार जा चुका है. यहां तक कि एक बार अस्पताल ने दवाइयां मुहैया करानी भी बंद कर दी थीं. बीसीसीआई ने हालांकि उसके बाद पैसे जमा किए और इस तरह से इलाज होना बंद नहीं हुआ.
पटेल ने कहा, "बीसीए ने आज ही 30 हजार रुपये टीडीएस काटने के बाद 2.70 लाख रुपये दिए हैं लेकिन उनसे ज्यादा की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि वह पहले से ही राज्य के पूर्व खिलाड़ी जहीर खान और पठान बंधुओं से बातचीत कर चुके हैं और वे वित्तिय सहायता करने के लिए तैयार हैं. पटेल अन्य स्टार खिलाड़ियों से भी बातचीत करेंगे जिससे मदद मिल सके.

No comments:

Post a Comment

Pages