मेक्सिको में एक तेल पाइपलाइन में हुए जबरजस्त धमाके में 73 लोगों की मौत - Find Any Thing

RECENT

Sunday, January 20, 2019

मेक्सिको में एक तेल पाइपलाइन में हुए जबरजस्त धमाके में 73 लोगों की मौत

मेक्सिको में एक तेल पाइपलाइन में हुए जबरजस्त धमाके में 73 लोगों की मौत.

(73 people killed in massive oil pipeline blast in Mexico)
मेक्सिको में तेल पाइपलाइन में हुए धमाके में कम से कम 73 लोगों की मौत हो गई और 74 लोग घायल हो गए. हिडालगो राज्य के तलाहुलिलपान शहर में संदिग्ध तेल चोरों ने पाइपलाइन को तोड़ दिया था, जिसके बाद यह जबरजस्त धमाका हुआ. उसमे काफी सरे लोगो की मौत हो गयी है.
पाइपलाइन में उस समय आग लग गई, जब कई लोग वहां लीक हो रहे तेल को इकट्ठा कर रहे थे. इस दौरान सशस्त्र बल भी वहां मौजूद थे. हिडालगो के गवर्नर उमर फयाद ने कहा कि धमाके के बाद आग लग गई. मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रेडर ने इस हादसे के बाद ईंधन चोरी को रोकने के लिए उपाय करने का संकल्प लिया है.
उन्होंने 27 दिसंबर को एक कार्रवाई शुरू की थी और पाइपलाइन को अस्थायी तौर पर बंद करने के आदेश दिए थे.
मेक्सिको सरकार के मुताबिक तेल चोरी के कारण बीते साल मेक्सिको को 210 अरब रुपये का नुकसान हुआ था. दिसंबर में मेक्सिको के राष्ट्रपति बनने वाले एंड्रेस मैनुएल लोपेज़ ओब्राडोर ने तेल चोरी के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू किया है. सरकारी तेल कंपनी पेमेक्स ने अपने बयान में कहा कि ये आग पाइपलाइन में अवैध ढंग से छेद किए जाने की वजह से लगी है. पाइपलाइनों की सुरक्षा के लिए हज़ारों मरीन सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.

No comments:

Post a Comment

Pages