Sunil Shetty की ये फिल्म कर रही है बाहुबली को टक्कर देने की कोशिश - Find Any Thing

RECENT

Sunday, January 20, 2019

Sunil Shetty की ये फिल्म कर रही है बाहुबली को टक्कर देने की कोशिश

Sunil Shetty की ये फिल्म कर रही है बाहुबली को टक्कर देने की कोशिश.

(Sunil Shetty doing this film trying to compete with Bahubali)
लंबे समय से पर्दे से गायब सुनील शेट्टी वापसी करने वाले हैं. तस्वीरों से तो ऐसा लग रहा है कि वह बाहुबली को टक्कर देने के मूड में हैं. प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में सुनील शेट्टी 16वीं शताब्दी के समुद्री योद्धा के किरदार में नजर आने वाले हैं. 
फिल्म का नाम ‘मरक्कड़-द लॉयन ऑफ अरेबियन सी’ होगा और खबर है कि इसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है.
इस फिल्म में सुनील शेट्टी तलवार से कई तरह की कलाबाजियां करते नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ प्रभुदेवा और मोहनलाल भी अहम किरदारों में हैं. ये फिल्म करीब 150 करोड़ के बजट में बनने वाली है. फिल्म की शूटिंग अप्रैल तक पूरी हो जाएगी. लेकिन ये फिल्म साल 2020 में ही रिलीज हो पाएगी.
फिल्म केवल हिंदी में ही नहीं तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में भी दर्शकों तक पहुंचेगी. फिल्म की कहानी नेवी चीफ मोहम्मद अली उर्फ कुनाजी मरक्कड़ चतुर्थ की कहानी पर बेस है.

No comments:

Post a Comment

Pages