Sheila Dikshit ने अध्यक्ष की कुर्सी संभाली, दिख रही है सियासी बदलाव की झलक - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, January 16, 2019

Sheila Dikshit ने अध्यक्ष की कुर्सी संभाली, दिख रही है सियासी बदलाव की झलक

Sheila Dikshit ने अध्यक्ष की कुर्सी संभाली, दिख रही है सियासी बदलाव की झलक

(Sheila Dikshit takes charge of the chair, looks like a political change)
शीला दीक्षित ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष की कुर्सी संभाल ली है. उन्होंने आप के साथ गठबंधन को लेकर अभी तक फैसला नहीं लिया है. शीला दीक्षित ने कहा- राजनीति चुनौतियों से भरी है, हम उसी के अनुसार रणनीति बनाएंगे.
डीपीसीसी चीफ ने कहा, "बीजेपी और आप दोनों एक चुनौती हैं, हम मिलकर चुनौतियों का सामना करेंगे. आप के साथ गठबंधन पर अभी तक कुछ नहीं हुआ है. शीला दीक्षित की ताजपोशी के जरिए दिल्ली में सियासी बदलाव की झलक दिखाई दे सकती है. 4 जनवरी को माकन ने इस्तीफा दिया था. पार्टी की हार के बाद अजय माकन को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. हालांकि चार साल में अजय माकन को लेकर अंदरूनी मतभेद शुरू हो गया था. साथ ही माकन की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी शुरू हो गई थीं और फिर अजय माकन ने इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद कांग्रेस के नए अध्यक्ष की तलाश शुरू हो गई थी. नए अध्यक्ष की तलाश में शुरू से ही शीला दीक्षित का नाम सबसे आगे था.
माकन के इस्तीफे का एक कारण ये भी बताया गया कि कांग्रेस और आप में गठबंधन की बात हो रही है और अजय माकन इसके विरोध में थे. अजय माकन गठबंधन के खिलाफ सबसे मुखर थे. वो नहीं चाहते थे कि आप के साथ कांग्रेस गठबंधन करे.

No comments:

Post a Comment

Pages