महीनो से चल रहे ड्रामे के बाद आज होगा नए सीबीआई डायरेक्टर का ऐलान - Find Any Thing

RECENT

Thursday, January 24, 2019

महीनो से चल रहे ड्रामे के बाद आज होगा नए सीबीआई डायरेक्टर का ऐलान

महीनो से चल रहे ड्रामे के बाद आज होगा नए सीबीआई डायरेक्टर का ऐलान.

(The announcement of the new CBI Director will be held after the month of the drama)
सीबीआई में तीन महीने चले रहे ड्रामे के बाद गुरुवार को नए सीबीआई डायरेक्टर का ऐलान हो जाएगा. प्रधानमंत्री निवास में बैठक के दोरान नए सीबीआई चीफ का फैसला किया जाएगा. आलोक वर्मा को हटाने के तीन सप्ताह के बाद यह बैठक हो रही है. इस कमेटी के अध्यक्ष पीएम मोदी हैं और सीजेआई रंजन गोगोई और नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इसके सदस्य हैं. सीबीआई में काम करने या विजिलेंस मामले संभालने के अनुभव के आधार पर 12 नामों को शॉर्टलिस्ट किया है.उन्होंने एक दर्जन से ज्यादा अधिकारियों के नाम शॉर्टलिस्ट किए हैं.' जिन अधिकारियों के नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं, उनमें 1983 बैच के अधिकारी शिवानंद झा (अभी गुजरात के डीजीपी हैं), बीएसएफ डायरेक्टर जनरल रजनीकांत मिश्रा, सीआईएसएफ डायरेक्टर जनरल राजेश रंजन, एनआईए डायरेक्टर जनरल वाईसी मोदी और मुंबई पुलिस कमिश्नर सुबोध जयसवाल शामिल हैं. अगर गुजरात डीजीपी का पद खाली होता है तो मोदी सरकार सीबीआई के नंबर-2 राकेश अस्थाना को वहां भेज सकती है. अधिकारी के मुताबिक एनआईए के डायरेक्टर जनरल वाईसी मोदी भी सीबीआई चीफ पद के लिए मजबूत दावेदार हैं. उन्होंने कहा, 'उनका आरएसएस से भी जुड़ाव रहा है और काफी लंबे समय तक सीबीआई में काम किया है.' वाईसी मोदी उस विशेष जांच टीम का हिस्सा भी थे, जिसने गुजरात दंगों की जांच की थी.बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल आरके मिश्रा के नाम पर भी विचार हो सकता है, क्योंकि वह पीएम के मुख्य सचिव नृपेंद्र मिश्रा के करीबी हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages