जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी ये तीन बड़ी फिल्म, कौन सी फिल्म होगी आगे
(These three big films will be released at the box office soon, which movie will be ahead)सुशांत सिंह राजपूत इन दिनों फिल्म 'सोनचिड़िया' को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म 1 मार्च को रिलीज होने जा रही है.
सोनचिड़िया के साथ एक नहीं दो फिल्में क्लैश करेंगी. कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की "लुका छिपी'' और अर्जुन कपूर- परिणिती चोपड़ा की ''संदीप और पिंकी फरार" भी 1 मार्च को ही रिलीज हो रही हैं.
बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्मों की एक साथ टक्कर होने वाली है.अब देखना है की कौन सी फिल्म रेस में आगे रहेगी.सोनचिड़िया पहले फरवरी में रिलीज होने वाली थी. लेकिन किन्हीं वजहों से फिल्म की डेट आगे खिसका दी गई. भूमि पेडनेकर और सुशांत ने इस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, 'कर रहे है बागी साजिश लूटने की. थोड़ा इंतजार करो, ये शुरू होगी 1 मार्च से. वहीं संदीप और पिंकी फरार की 1 मार्च को रिलीज होने की खबरें हैं. फिल्म रोमांटिक कॉमेडी है. फिल्म का निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया है. लुका छिपी की बात करें तो फिल्म का ट्रेलर 24 जनवरी को फिल्म सोनचिड़िया, लुका छिपी और संदीप और पिंकी फरार में से कौनसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म रेसमें आगे होगी ये देखना दिलचस्प होगा.
No comments:
Post a Comment