Virat Kohli वनडे क्रिकेट में वर्ल्‍ड के टॉप 10 बल्‍लेबाजों में अपनी जगह बनाई - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, January 23, 2019

Virat Kohli वनडे क्रिकेट में वर्ल्‍ड के टॉप 10 बल्‍लेबाजों में अपनी जगह बनाई

Virat Kohli वनडे क्रिकेट में वर्ल्‍ड के टॉप 10 बल्‍लेबाजों में अपनी जगह बनाई .

(Virat Kohli made his place among world's top 10 batsmen in ODI)
विराट कोहली ने नेपियर वनडे में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 59 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 45 रन की शानदार पारी खेली. हालांकि अच्‍छी फार्म में चल रहे कोहली के अर्धशतक ना पूरा करने से भारतीय समर्थक निराश नजर आए. इस पारी में विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में रन बनाने के मामले में कैरेबियाई बल्‍लेबाज़ ब्रायन लारा को पछाड़ दिया है. इस वक्‍त विराट कोहली के नाम 220 वनडे मैचों में 10430 रन दर्ज हैं तो लारा ने 1990 से 2007 के बीच 299 मैचों में 10405 रन अपने नाम किए थे. 
कोहली ने नेपियर वनडे में खेली अपनी शानदार पारी के दम पर वनडे क्रिकेट के टॉप 10 बल्‍लेबाजों में जगह बना ली है. वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने 18426 रन बनाए हैं, जो कि वर्ल्‍ड रिकॉर्ड है. इसके बाद कुमार संगाकारा (14234), रिकी पोंटिंग (13704), सनत जयसूर्या (13430) ,महेला जयवर्धने (12650), इंजमाम-उल-हक (11739), जैक कैलिस (11579), सौरव गांगुली (11363) और राहुल द्रविड़ (10889) का नंबर आता है. ये वनडे क्रिकेट में रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ी हैं.टॉप 10 में भारत के सबसे अधिक चार बल्‍लेबाज़ शामिल हैं. श्रीलंका के तीन तो ऑस्‍ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और पाकिस्‍तान के एक-एक खिलाड़ी ने ये मुकाम हासिल किया है.

No comments:

Post a Comment

Pages