आज लॉन्च होने जा रहा है Xiaomi का MI TV,जाने क्या है खास - Find Any Thing

RECENT

Thursday, January 10, 2019

आज लॉन्च होने जा रहा है Xiaomi का MI TV,जाने क्या है खास

आज लॉन्च होने जा रहा है Xiaomi का MI TV,जाने क्या है खास.

(Xiaomi's MI TV is going to launch today, what's special)
स्मार्टफोन के लिए पॉपुलर Xiaomi, 10 जनवरी यानी आज अपना नया TV लॉन्च करने जा रही है. काफी समय से इस टीवी को लेकर आ रही अफवाहों के बाद कंपनी ने खुद कंफर्म कर दिया है.
शियोमी ने ट्वीट कर इस टीवी के बारे में जानकारी दी थी कि 10 जनवरी को 11 बजे इसे लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने ट्वीट में हैशटैग #TheBiggerPicture इस्तेमाल कर एक वीडियो जारी किया है और कहा है 10 जनवरी के लिए तैयार हो जाइए.कंपनी ने अब तक इस टीवी का नाम नहीं बताया है इसलिए अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि कुछ महीने पहले चीन में लॉन्च हुआ 65 इंच का MI TV 4 ही अब भारत में लॉन्च हो सकता है. टीवी के नाम के बारे भी अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है.
चीन में 65 इंच के MI TV 4 की कीमत 5,999 युआन थी, जो लगभग 63 हजार रुपये के करीब हो सकती है.
कंपनी के ट्वीट से ऐसा माना जा रहा है कि आने वाला TV अब तक का सबसे बड़ा टीवी होगा. कीमत के बारे में क्यास लगाएं तो चीन में 65 इंच के MI TV 4 की कीमत 5,999 युआन थी, जो लगभग 63 हजार रुपये के करीब हो सकती है. इससे पहले शियोमी ने 55 इंच का MI TV 4 प्रो लॉन्च किया था, जिसकी भारतीय कीमत 49,999 रुपये है. मगर अभी तक इसकी कीमत पता नही चल पाई है.

No comments:

Post a Comment

Pages