जानिए क्यों बढे सऊदी अरब के इस फैसले के बाद पेट्रोल-डीज़ल के दाम.
(Learn why Saudi Arabian price increases after petrol-diesel prices)कच्चा तेल महंगा होने से घरेलू स्तर पर पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.पिछले तीन दिन से स्थिर चल रही पेट्रोल और डीजल की कीमत में गुरुवार को इजाफा देखा गया. गुरुवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 38 पैसे बढ़कर 68.88 रुपये पर पहुंच गए है. इसी तरह डीजल में भी 29 पैसे का इजाफा देखा गया. इसी के साथ दिल्ली में डीजल 62.53 रुपये प्रति लीटर हो गया.
महंगा क्यों हुआ पेट्रोल-डीज़ल- कच्चे तेल की कीमते पिछले एक हफ्ते में 5 फीसदी तक उछल गई है. कीमतों में तेजी के पीछे ओपेक देशों की ओर से कच्चे तेल के उत्पादन में की गई कटौती है. जिससे पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ रहे है.
सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री ने बुधवार को कहा था कि उन्हें भरोसा है कि पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) द्वारा 2018 के अंत में आपूर्ति में कटौती शुरू कर दी गई थी और रूस सहित कुछ सहयोगियों ने पुन: आपूर्ति के उद्देश्य से तेल बाजार को संतुलन में लाया जाये.
जानिए पेट्रोल-डीज़ल के नए दाम:-चेन्नई में पेट्रोल में 40 पैसे और कोलकाता व मुंबई में 37 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखा गया. इसके साथ ही दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 68.88 रुपये, 71.01 रुपये, 74.53 रुपये और 71.47 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.

No comments:
Post a Comment