Ajay Maken के बाद कौन होगा दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष, Sheila Dikshit रेस में सबसे आगे - Find Any Thing

RECENT

Thursday, January 10, 2019

Ajay Maken के बाद कौन होगा दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष, Sheila Dikshit रेस में सबसे आगे

Ajay Maken के बाद कौन होगा दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष, Sheila Dikshit रेस में सबसे आगे.

(Who will be after Ajay Maken? Delhi Congress President, Sheila Dikshit leads the race)
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष कौन होगा इसका फैसला होना है. चार जनवरी को दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. राहुल गांधी प्रदेश अध्यक्ष पद पर अंतिम निर्णय लेंगे. लोकसभा चुनाव में कुछ ही समय बाकी है, ऐसे में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष का पद अहम होने वाला है. शीला दीक्षित का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है. शायद ये ही दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाल सकती है.


ये है कांग्रेस का प्लान:-दिल्ली में कांग्रेस का फोकस दलील जातीय समीकरणों को साधने पर है. ऐसे में पार्टी 1 अध्यक्ष और 3 वर्किंग प्रेजिडेंट के विकल्प पर विचार कर रही है. इस विकल्प के तहत एक दलित, एक पंजाबी/सिख और एक-एक जाट/मुस्लिम/पूर्वांचली हो सकते हैं.

शीला दीक्षित का नाम सबसे आगे:-शीला दीक्षित का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है. वहीं दलित के तौर पर राजेश लिलोठिया, पंजाबी चेहरे के तौर पर प्रह्लाद सिंह साहनी/अरविंदर सिंह लवली और जाट चेहरे में योगानंद शास्त्री/ मुस्लिम चेहरे/ पूर्वांचली चेहरे के तौर पर महाबल मिश्रा के नाम की चर्चा है.

No comments:

Post a Comment

Pages