Xioami का ये बेस्ट smartphone फेंकने पर भी नहीं टूटेगा - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, January 22, 2019

Xioami का ये बेस्ट smartphone फेंकने पर भी नहीं टूटेगा

Xioami का ये बेस्ट smartphone फेंकने पर भी नहीं टूटेगा.

(Xiaomi's best smartphone will not break even when throwing)

Redmi Note 7 लॉन्च के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. 48 मेगापिक्सल वाला यह बजट स्मार्टफोन ड्यूरेबल भी है यानी मजबूती का टेस्ट पास कर चुका है. ड्रॉप टेस्ट का रिजल्ट वाकई चौंकाने वाला है.स्मार्टफोन सिर्फ चीन में लॉन्च हुआ है और इसमें वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है. इसमें फैंटम ग्रेड डबल साइड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है और इससे शायद फोन मजबूत भी हुआ है. यह फ़ोन फेकने पर भी नहीं टूटेगा. शाओमी के सब ब्रांड रेडमी के सीईओ लू वीबिंग ने Redmi Note 7 के दो ड्यूरेब्लिटी टेस्ट किए हैं. एक टेस्ट में Redmi Note 7 को गार्बेज बिन में रख कर डक्ट टेप से कवर कर दिया गया और सीढ़ियों से फेंक दिया गया. ये फोन 18वीं सीढ़ी से फेंका गया जिसकी हाइट 2.7 मीटर थी. इसके बावजूद फोन को कुछ नहीं होता है और कोई क्रैक नहीं दिखते हैंRedmi Note 7 के दूसरे ड्यूरेब्लिटी टेस्ट में इसे स्केटबोर्ड की तरह यूज किया गया है. कंपनी ने दावा किया था कि इसकी स्क्रीन कभी नहीं टूटती है. कितनी भी उचाई से फेकने पर कोई आसर नही होगा.
अब इस टेस्ट के बाद संभवतः Redmi Note 7 इस सेग्मेंट का सबसे ड्यूरेबल स्मार्टफोन है. हालांकि हम बिना रिव्यू के आपको नहीं बता सकते हैं. लेकिन वीडियो में ऐसा कंपनी ने दावा किया है. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 999 युआन (लगभग 10,500 रुपये) है. भारत में यह स्मार्टफोन को मार्च में लॉन्च कर सकती है.

No comments:

Post a Comment

Pages