लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट, निफ्टी 10662 की गिरावट के साथ हुआ बंद - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, January 30, 2019

लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट, निफ्टी 10662 की गिरावट के साथ हुआ बंद

लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट, निफ्टी 10662 की गिरावट के साथ हुआ बंद

(share market falls for second day, Nifty closes at 10662)
शेयर बाजार में एक बार फिर गिरावट देखी गयी है. मंगलवार को सेंसेक्‍स 64.20 अंक गिरकर 35,592.50 अंक पर और निफ्टी 9.35 अंक फिसलकर 10,652.20 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स 230 अंकों तक टूट गया.
सेंसेक्स 368.84 अंकों की गिरावट के साथ 35,656.70 पर और निफ्टी 119.00 अंकों की गिरावट के साथ 10,661.55 पर बंद हुआ. बढ़त वाले शेयर सनफार्मा, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, एशियन पेंट, आईटीसी, एचसीएल, इंडस्‍इंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, एचयूएल हैं. जबकि लाल निशान पर बंद होने वाले शेयर इन्‍फोसिस, टाटा स्‍टील, एसबीआईएन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी , कोटक बैंक, कोल इंडिया, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, एलएंडटी, यस बैंक हैं.
एचडीएफसी को 2,113 करोड़ का शुद्ध लाभ:-चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में होम फाइनेंस सेक्‍टर की कंपनी एचडीएफसी लि. ने 2,113.80 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 5,300 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
रुपया 12 पैसे कमजोर हुआ:-डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे कमजोर हो गया. अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी की वजह से रुपया 71.22 प्रति डॉलर पर खुला.

No comments:

Post a Comment

Pages