पोरबंदर बंदरगाह पर रक्षा के ल‍िए तैनात किये 8 जहाज, समुद्री सीमा पर विशेष हाईअलर्ट जारी - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, February 27, 2019

पोरबंदर बंदरगाह पर रक्षा के ल‍िए तैनात किये 8 जहाज, समुद्री सीमा पर विशेष हाईअलर्ट जारी

पोरबंदर बंदरगाह पर रक्षा के ल‍िए तैनात किये 8 जहाज, समुद्री सीमा पर विशेष हाईअलर्ट जारी.

(8 ships deployed for security at Porbandar harbor, special highlights issued on sea border)
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान पर हमला किया ज‍िसमें 300 से ज्यादा आतंकी मारे गए. भारतीय सीमा पर टैंक और सेना की तैनाती कर रहा है. इससे निपटने के ल‍िए भारत भी चाक-चौबंद है.
गुजरात में पोरबंदर बंदरगाह पर क‍िसी भी हमले का जवाब देने के ल‍िए 8 जहाज तैनात कर द‍िए हैं. पर्यटकों के ल‍िए पाक‍िस्तान-भारत सीमा दर्शन बंद कर द‍िया गया है.
गुजरात में कच्छ के उस पार पाकिस्तान ने टैंक रेजिमेंट की तैनाती शुरू कर दी है. दो दिनों से यह कवायद चल रही थी, जिसमें मंगलवार को तेजी देखी गई. कच्छ की वीघाकोट सरहद से स‍िर्फ आधा किमी दूर पाकिस्तानी सेना और रेंजर्स की हलचल बढ़ गई है.
भारत की समुद्री सीमा खडाऊ बंदरगाह, पाईक्रिक और नवलखी सहित इलाकों में विशेष हाईअलर्ट है. सीमावर्ती गांवों में जवानों की तैनाती की जा रही है. 
सामान्य दिनों में खाली रहने वाले वॉच टावर पर मरीन एजेंसी के जवान तैनात कर द‍िए गए हैं. पोरबंदर के गोसा से मियाणी तक के क्षेत्र में 11 संवेदनशील लैंडिंग प्वाइंट हैं. इन जगहों पर अलर्ट है.

No comments:

Post a Comment

Pages