अभिषेक बच्चन ने बताया इस चीज़ के शौकीन हैं बिग बी - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, February 13, 2019

अभिषेक बच्चन ने बताया इस चीज़ के शौकीन हैं बिग बी

अभिषेक बच्चन ने बताया इस चीज़ के शौकीन हैं बिग बी.

(Abhishek Bachchan told fond of this thing Big B)
अमिताभ बच्चन के बारे में आप सभी बातें जानते है. उनकी फिल्मों से लेकर पर्सनल लाइफ तक की जानकारी इंटरनेट पर मौजूद है. लेकिन कुछ ऐसी बातें होती हैं जो केवल उनके करीबी ही जान पाते हैं. और कोई नही जान पता है. कॉफी विद करन में अभिषेक बच्चन ने बताया था जब भी वह और ऐश्वर्या देश से बाहर जाते हैं तो बिग बी दो घड़ियां पहनते हैं. एक घड़ी में भारतीय समय होता है और दूसरी घड़ी में उस देश का समय जहां अभिषेक और ऐश्वर्या गए होते हैं.
अमिताभ बच्चन को फुट मसाज का भी बहुत शौक है. उन्होंने एक बार इंटरव्यू में बताया था कि जब पहली बार उन्होंने 'फिश पेडिक्योर' कराया था तो उन्हें बहुत अच्छा लगा. इसके बाद उन्हें फुट मसाज की आदत लग गई.
अमिताभ बच्चन व्हाट्सऐप का इस्तेमाल नहीं करते. बिग बी ने व्हाट्स ऐप केवल अपने फैमिली ग्रुप का हिस्सा बनने के लिए डाउनलोड किया था. अभिषेक बता चुके हैं कि अगर किसी को उन्हें व्हाट्स ऐप मैसेज पर कोई जानकारी देनी होती है तो उन्हें टेक्स्ट मैसेज भेजना पड़ता है कि अपना व्हाट्सऐप चेक करिए.वह देर रात ब्लॉग लिखते हैं. बिग बी अपने पास दो से तीन फोन रखते हैं. अमिताभ बच्चन दोनों हाथों से लिख लेते हैं. 'कुली' की शूटिंग के दौरान हुए एक्सिडेंट की वजह से उनका सीधा हाथ काफी दिनों तक काम नहीं पा रहा था. इस वजह से उन्होंने उल्टे हाथ से लिखना शुरू कर दिया था. वह आज भी उलटे हाथ से लिख सकते है.

No comments:

Post a Comment

Pages