बदल सकता है WhatsApp के सेटिंग ऑप्शन का लुक - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, February 13, 2019

बदल सकता है WhatsApp के सेटिंग ऑप्शन का लुक

बदल सकता है WhatsApp के सेटिंग ऑप्शन का लुक.

(Looks for WhatsApp setting option can change)
WhatsApp लगातार नए फीचर्स पेश कर रहा है. WaBetaInfo के ट्वीट के मुताबिक WhatsApp ने अपने बीटा वर्जन के लिए नया डिज़ाइन उपलब्ध कराया है. इस रीडिजाइन अपडेट से वॉट्सऐप के Setting ऑप्शन का लुक बदल सकता है.पहले जहां यूज़र्स को Settings में Account, Chats, Notification, Payments, Data & Storage, Invite a friend और इसके बाद Help का ऑप्शन दिखाई देता है.इसके अलावा Accounts के नीचे पहले Privacy, Security, Two-Step verification, change number जैसे ऑप्शन सिर्फ लिखे हुए हैं, वहीं नए डिज़ाइन में लिखे हुए ऑप्शन के साथ ही इसका सिम्बल भी बना हुआ है.
इस नए अपडेट में Chats के नीचे Wallpaper, Chat Backup, Chat History के सिम्बल, ‘Help’ के नीचे FAQ, Contact Us, Terms and Privacy Policy, App Info के सिम्बल भी ऐड किए गए हैं. WhatsApp ने फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक फीचर को ऐप स्टोर में iOS 2.19.21 अपडेट जारी कर दिया है. इस अपडेट के बाद यूज़र्स की चैट और सिक्योर हो जाएगी. बता दें कि इस फीचर को बीटा वर्जन के लिए पेश किया गया था.

No comments:

Post a Comment

Pages