WhatsApp हर महीने कर रहा है 20 लाख अकाउंट्स को डिलीट, आप भी तो शामिल नही.
(WhatsApp is releasing 20 million accounts every month, you are not even included)फेक न्यूज़ से लड़ने के लिए वॉट्सऐप कंपनी हर महीने करीब 2 मिलियन यानी 20 लाख अकाउंट्स को डिलीट कर रही है. इसके अलावा कंपनी ने अपने यूजर्स से ऐसे अकाउंट्स की भी पहचान करने को कहा है जो बड़ी संख्या में मैसेज (बल्क मैसेज) कर रहे हैं.
ऐसे अकाउंट्स का पता लगाने के लिए WhatsApp मशीन लर्निंग का भी इस्तेमाल कर रही है. फोर्ब्स की खबर के अनुसार, संदिग्ध गतिविधि में शामिल अकाउंट्स में से 95 प्रतिशत वॉट्सऐप अकाउंट्स को डिलीट किया जा चुका है.वॉट्सऐप के प्रवक्ता ने अपने एक बयान में कहा कि, 'दूसरे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स की तरह लोग WhatsApp का भी गलत इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोग ऐसे लिंक्स भेजते हैं जो दूसरों की निजी जानकारी इकट्ठा करने के लिए बनाया गया होता है. कुछ लोग अपने विचारों को बढ़ावा देना चाहते हैं. ऑटोमैटिक और बल्क मैसेज भेजना हमारी शर्तों और नियमों का उल्लंघन करते हैं. हमारी प्राथमिकता है कि हम ऐसी चीजों को रोकने के लिए अकाउंट्स को डिलीट करना एक सही आप्शन है. वॉट्सऐप के टर्म एंड कंडिशन के अनुसार आपको गैरकानूनी, अश्लील, छेड़छाड़ वाले या हेटफुल मैसेज भेजना, हिंसक अपराधों को बढ़ावा देने वाला मैसेज भेजना, फर्जी अकाउंट बनाना, बल्क मैसेज करना, वॉट्सऐप कोड के साथ छेड़छाड़ करना, वायरस या मालवेयर भेजना और किसी के अकाउंट्स को हैक करने से भी आपका अकाउंट बैन हो सकता है.
No comments:
Post a Comment