आपका टैक्स आपकी पत्नी व बच्चे भी बचा सकते है, करना होगा ये काम - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, February 13, 2019

आपका टैक्स आपकी पत्नी व बच्चे भी बचा सकते है, करना होगा ये काम

आपका टैक्स आपकी पत्नी व बच्चे भी बचा सकते है, करना होगा ये काम.

(You can save your wife and children too, you have to do this work)
चालू वित्त वर्ष 2018-19 खत्म होने वाला है. और इस बीच करदाता टैक्स बचाने के लिए अपने तमाम दस्तावेज खंगालने में जुटे हुए हैं। आमतौर पर करदाता अपना सालाना टैक्स बचाने के लिए आयकर की धारा 80C का ही सहारा लेते हैं, या यूं कहें कि उन्हें टैक्स बचाने वाली सिर्फ इसी आयकर धारा की जानकारी होती है। हालांकि इसके अलावा भी काफी सारे तरीके हैं जहां आपके माता-पिता, पत्नी और बच्चे भी आपका टैक्स बचवा सकते है.


जानिए कैसे टैक्स में बचत कर सकते हैं आप:-अगर आपके माता-पिता के पास कोई भी हेल्थ इंश्योरेंस नहीं है तो आप खुद उनके लिए पॉलिसी खरीद सकते हैं। ऐसा कर न सिर्फ आप उनके बीमार होने की सूरत में संभावित आर्थिक मुश्किलों को दूर करना सुनिश्चित कर सकते हैं बल्कि आप ऐसा कर खुद का टैक्स भी बचा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages