पुलवामा आतंकी हमले के बाद अब कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन ने भी हटाई पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीर.
(After the Pulwama terror attack, the Karnataka Cricket Association has removed the picture of Pakistani players)पुलवामा आतंकी हमले के बाद अब तक राज्य के कई अलग-अलग क्रिकेट संघ स्टेडियमों से पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की तस्वीरें हटा चुके हैं इस कड़ी में अब कर्नाटक एसोसिएशन का भी नाम जुड़ गया है।
कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरें हटा ली हैं। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट असोसिएशन ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा, 'कर्नाटक स्टेट क्रिकेट असोसिएशन ने सैन्य बलों को समर्थन देने और पुलवामा में हुए हमले के विरोध किया है| हमने सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरें हटा दी हैं|
कर्नाटक एसोसिएशन ने जिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरें हटाने का फैसला किया है उनमें पूर्व पाक कप्तान इमरान खान भी शामिल हैं। इसके अलावा शोएब मलिक और शोएब अख्तर की भी तस्वीरें भी हटाई गई हैं।पुलवामा हमले की पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों ने भी जमकर निंदा की है। दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने तो विश्व कप में पाकिस्तान के साथ मैच न खेलने की भी बात की है|
वीरेंद्र सहवाग ने अपने स्कूल में पुलवामा के शहीदों के बच्चों को पढ़ाने की घोषणा की है। इसके अलावा भी कई क्रिकेटरों ने पुलवामा हमले में हुए शहीदों के परिवारों की मदद का आश्वासन भी दिया है|

No comments:
Post a Comment