सेंट्रल सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने सुरक्षा बलों के बच्चे को दी बड़ी राहत, बदलवा सकते हैं अपनी परीक्षा की तारीख.
(Central Secondary Education Board can give great relief to the children of security forces, change their date of examination)सेंट्रल सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने पूर्व सैनिकों, सेना, और सुरक्षा बलों के बच्चों को बोर्ड परीक्षा में विशेष छूट दी जायगी. जो सैनिकों के बच्चे को राहत देगा. बता दें, सीबीएसई ने ये छूट पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर दी है जिसमें पिछले सप्ताह (14 फरवरी) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस साल सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में इस साल 31 लाख से अधिक छात्र/छात्राएं शामिल हो रहे हैं. वहीं उनमें से सेना के बच्चों को खास छूट देने की व्यवस्था की जा रही है.
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक, संयम भारद्वाज ने कहा ने कहा "कक्षा 10 या कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2019 के लिए अपने परीक्षा केंद्र को एक ही शहर में बदल सकेंगे.यदि किसी वजह से परीक्षा वह प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं दे पाए हैं तो उन छात्रों के लिए 10 अप्रैल को इन स्कूलों में फिर से प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. सैनिक के बच्चे किसी वजह से परीक्षा बाद में देना चाहे तो वह अपनी परीक्षा की तारीख को भी बदलवा सकते हैं. लेकिन और सभी के लिए निर्धारित समय पर ही पेपर होंगा. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी और कक्षा 10 की परीक्षा का आयोजन आज से किया जा रहा है.

No comments:
Post a Comment