पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद टी-सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल से की पाकिस्तानी कलाकारों की छुट्टी.
(After the terrorist attack in Pulwama, T-series released Pakistani artists from their YouTube channel)पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद टी-सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल से पाकिस्तानी कलाकारों को छुट्टी कर दी है.
टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल से राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम के गाने हटा लिए गए हैं. हाल में टी-सीरीज ने कुछ गानों के लिए इन दोनों कलाकारों के साथ मिलकर काम किया था. अब उन गानों को हटा दिया गया है.
वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुआ आतिफ असलम का 'बारिशें' अब यूट्यूब पर नहीं दिख रहा है. एमएनएस ने सभी म्यूजिक कंपनियों से कहा था कि वह पाकिस्तानी कलाकरों के साथ काम करना बंद कर दें. इस मामले में एमएनएस चित्रपट सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने कहा, 'हमने टी-सीरीज, सोनी म्यूजिक, वीनस, टिप्स जैसी कंपनियों से बात की कि वह पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम ना करें. ये कंपनियां तुरंत ऐसा करें नहीं तो हम अपने अंदाज में कदम उठाएंगे. इस आतंकी हमले के विरोध में शबाना आजमी, जावेद अख्तर ने भी पाकिस्तान में अपने शो कैंसल कर दिए.

No comments:
Post a Comment